होमकन्नौजजीटी रोड पर शव रखकर किया था प्रदर्शन, भारतीय वंचित समाज पार्टी...

जीटी रोड पर शव रखकर किया था प्रदर्शन, भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 50 पर रिपोर्ट

spot_img

कन्नौज: जीटी रोड पर शव रख कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि कोविड नियमों का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें – 300 क्विंटल सरकारी गेहूं लदा ट्रक FCI गेट से गायब

इससे कई लोगों में महामारी फैलने और जान जोखिम में पड़ने की संभावना बन गई। सदर कोतवाली के जिला अस्पताल चौकी प्रभारी पंकज यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा कि नौ जून को धानीगंज के थाना मल्लावां, जिला हरदोई निवासी शीलू की मौत के बाद भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकरन कश्यप ने 50-60 लोगों के साथ जीटी रोड पर शव रख कर रोड जाम व प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़े – कृषि :जून-जुलाई में बैंगन की खेती से होगा डबल मुनाफा

इससे लोगों को दिक्कत हुई थी। शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ। लोग बिना मास्क के  प्रदर्शन कर रहे थे। सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया। इससे कोरोना फैलने की आशंका है। अपनी अनुचित मांगें मनवाने के लिए तीन बजे से साढ़े छह बजे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान जीटी रोड पूरी तरह से जाम रखा। 

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें