होमहरदोई34 विद्यालयों को नोटिस, डीआईओएस ने जताई नाराजगी

34 विद्यालयों को नोटिस, डीआईओएस ने जताई नाराजगी

spot_img

हरदोई। इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के हाईस्कूल प्रमाणपत्र अब तक अपलोड न करने वाले 34 विद्यालयों को नोटिस जारी किए गए हैं। उप सचिव का पत्र आने के बाद डीआईओएस ने सभी विद्यालयों को नोटिस भेज कर संबंधित प्रमाणपत्र तालिकाएं अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :लचर प्रगति देख 9 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को कारण बताओ नोटिस

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के परिणाम शासन स्तर से जारी होने हैं। इसको लेकर कवायद चल रही है। सभी विद्यालयों से इन परीक्षार्थियों के हाईस्कूल की अंक तालिका व प्रमाणपत्र मांगे गए थे। 620 में से 586 विद्यालयों ने तो डाटा अपलोड कर दिया, लेकिन 34 विद्यालय ऐसे हैं जिसके द्वारा या तो अपलोड डाटा किया नहीं गया है यदि किया गया है तो वह अधूरा है।

यह भी पढ़ें : कुशी बाजपेयी सहित 4 लोगो ने किया ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन

इस पर उपसचिव की ओर से आपत्ति आई है जिसको लेकर संबंधित 34 विद्यालयों के जिम्मेदारों को नोटिस भेजे गए हैं। स्पष्ट कहा गया है कि यदि संबंधित परीक्षार्थियों के अभिलेख अपलोड नहीं किए हैं तो उन्हें तत्काल कर दें। अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।

रोजगार सम्बधित ख़बरें
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें