होमहरदोईएक दरोगा समेत 34 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

एक दरोगा समेत 34 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

spot_img

हरदोई। एसपी अजय कुमार ने शिकायतों पर पचदेवरा के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्य सहित 34 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक संतोष तिवारी को पचदेवरा का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

एसपी अजय कुमार नेे बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पचदेवरा के प्रभारी निरीक्षक विवेक मौर्य को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा 33 पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान इन पुलिस कर्मियों पर नजर रखी जाएगी: एसपी अजय कुमार

एसपी ने बताया कि ऐसे पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इनके विरुद्ध अनुशासनहीनता, शराब पीने, गोपनीयता भंग करने, भ्रष्टाचार और अपराधियों से साठगांठ की शिकायत थीं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान इन पुलिस कर्मियों पर नजर रखी जाएगी। लंबे समय तक जिसका आचरण ठीक पाया जाएगा उन्हें ही दोबारा थानों में पोस्टिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़े – यूपी: पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बनें जसवंत सैनी, हीरा ठाकुर व प्रभुनाथ उपाध्यक्ष

एसपी ने बताया कि हरपालपुर कोतवाली में तैनात शिव कुमार द्विवेदी और राजेंद्र सिंह यादव, बेहटा गोकुल थाने में तैनात रामभवन यादव और अशोक कुमार सिंह, शाहाबाद कोतवाली में तैनात मोहम्मद नजीर, मझिला थाने में तैनात राकेश यादव, पिहानी कोतवाली में तैनात संजीव कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। ये सभी मुख्य आरक्षी हैं।

यह भी पढ़े – 100 संस्थानों के रिटायर्ड शिक्षकों-कर्मियों को दें पुरानी पेंशन: हाईकोर्ट

अतरौली थाने से राघवेंद्र सिंह, कोतवाली देहात से लक्ष्मण सिंह चंदेल, सुरसा थाने से अखिलेश कुमार, और बघौली थाने में तैनात महेंद्र सिंह (सभी मुख्य आरक्षी) को भी लाइन हाजिर किया गया है।
इसके अलावा शहर कोतवाली में तैनात सिपाही जयंत कुमार, मल्लावां के तेजवीर फौजदार, हरपालपुर के आदेश कुमार, अनिल सक्सेना और विकास यादव, अरवल के योगेंद्र सिंह और बृजकिशोर पाल, टड़ियावां के सुनील कुमार, बघौली के प्रवेश कुमार, पाली के रॉबिन कुमार और सन्नी कुमार, पचदेवरा के मनोज कुमार और पारुल कुमार व टड़ियावां के राजेंद्र यादव को लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़े – BSF जवानों से मिले अक्षय कुमार, स्कूल निर्माण के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये

इसी तरह महिला आरक्षी पूजा सेंगर, भारती राणा, भावना भारती, भारती, रश्मि और मोनिक रानी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें