होमदेशBSF जवानों से मिले अक्षय कुमार, स्कूल निर्माण के लिए दान...

BSF जवानों से मिले अक्षय कुमार, स्कूल निर्माण के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये

spot_img

बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कश्मीर में हैं। गुरुवार को अक्षय कुमार भारतीय सेना (BSF) के जवानों से मिले और उनके साथ भांगड़ा भी किया। इस दौरान अक्षय ने कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नीरू गांव में एक स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान भी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दोपहर अक्षय कुमार ने नीरू गांव का दौरा किया था जो गुरेज सेक्टर की स्थित नियंत्रण रेखा के पास बसा हुआ है।

अक्षय कुमार ने बांदीपोरा में स्कूल निर्माण के लिए दिए एक करोड़ रुपये

गांव का दौरा करने के बाद अक्षय कुमार ने स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये डोनेशन देने का फैसला किया। इस दौरान अक्षय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और भारतीय सेना के अन्य जवानों से नीरू गांव में ही मुलाकात की। जवानों एवं सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान अक्षय ने उनका मनोबल बढ़ाया और उनकी वीरता एवं शौर्य की सराहना की। पास में बीएसएफ (BSF) की यूनिट पोस्ट है, जहां पर अक्षय ने भारतीय जवानों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर डांस भी किया।

यह भी पढ़े – यूपी: पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बनें जसवंत सैनी, हीरा ठाकुर व प्रभुनाथ उपाध्यक्ष

अभिनेता अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हर कोई अक्षय कुमार के साथ सेल्फी लेने को बेताब था। अक्षय कुमार भी लोगों के बीच काफी प्रसन्न दिखे। अपनी इस यात्रा की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के साथ एक यादगार दिन बिताया।

अभिनेता के इस दौरे पर बीएसएफ (BSF) ने कई ट्वीट किए हैं। बीएसएफ (BSF) कश्मीर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों से मिलने आए।’ बीएसएफ (BSF) ने अपनी पोस्ट पर अक्षय कुमार के पहुंचने का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच रहे हैं। 

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें