होमहरदोईब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर 4 दिवसीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर 4 दिवसीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

spot_img

टड़ियावां/हरदोई: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह के दिशा निर्देशन में 50-50 के दो बैचों में प्रारम्भ हो गया।

निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों में पढाने वाले समस्त शिक्षक व शिक्षामित्रों को दिया जाना है। निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 3 तक के समस्त बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान कराना है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा इसके लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका द्वारा कक्षा 1 से 3 तक के लिए भाषा व गणित में लक्षित दक्षताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण उद्देश्यों को इस प्रकार बनाया गया है कि बच्चे रुचिपूर्वक सीख सके। इसमें कोविड के समय बच्चों की शिक्षा में हुए नुकसान को भी ध्यान में रखा गया है और उसकी भरपाई करने की भी पूरी कोशिश की गई है।

22 सप्ताह अर्थात 132 कार्य दिवसों में इस पर कार्य करना है। इन चार दिनों में समस्त शिक्षक प्रशिक्षण में सिखाई गयी चीजों पर अपनी बेहतर समझ बना सकेंगे एवं विद्यालय पहुंचकर उसका अच्छे से क्रियान्वयन भी कर सकेंगे।

प्रशिक्षक के रूप में एआरपी अभिषेक मिश्र, बीना वर्मा, विवेक गुप्ता, रुचि शुक्ला व अनुज सिंह द्वारा विभिन्न सत्रों में भाषा व गणित पर विस्तार से समझाया गया। कक्ष 1 की कक्ष प्रभारी एआरपी बीना वर्मा व कक्ष 2 का कक्ष प्रभारी अभिषेक मिश्र को बनाया गया है। जिनके सहयोग के लिए तकनीकी सहायक शुभम सिंह व सिद्धार्थ पाण्डेय को क्रमश: दोनों कक्ष में लगाया गया है।

सीमैट प्रयागराज द्वारा पूरे प्रशिक्षण की लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी हरदोई द्वारा जिला स्तर पर भी समस्त ब्लॉकों में चल रहे प्रशिक्षण की निगरानी व भौतिक सत्यापन के लिए विभिन्न टीमों को लगा दिया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें