होमहरदोईहरदोई :सीडीओ आकांक्षा राना ने टड़ियावां ब्लॉक का किया निरीक्षण

हरदोई :सीडीओ आकांक्षा राना ने टड़ियावां ब्लॉक का किया निरीक्षण

spot_img

हरदोई : सीडीओ,हरदोई आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां का निरीक्षण किया गया तथा योजनाओं की समीक्षा एवं अभिलेखों की जांच की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न प्राप्त होने पर सहायक विकास अधिकारी,पंचायत अरविन्द वर्मा का कार्य पूर्ण होने तक जहाॅं एक ओर वेतन बाधित किया गया।

वहीं दूसरी ओर अभिलेखों का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर सुनील दीक्षित वरिष्ठ सहायक को प्रशंसा पत्र दिया गया। कार्यों की स्थलीय गुणवत्ता का आकलन करने हेतु राज्य वित्त के दो कार्य एवं मनरेगाा के दो कार्यों का रेण्डम रूप से चयन कर सायंकाल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी सन्ध्या रानी का दिये गये। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में बनाये गये स्तम्भ पर पुष्प अर्पित किए गए।

यह भी पढ़े – हरदोई: चोरी का हुआ खुलासा, 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

निरीक्षण कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सर्वप्रथम ब्लाक के प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर एवं बैठक कक्ष का निरीक्षण किया गया।

सीडीओ द्वारा चकबन्दी कार्यालय, कृषि विभाग के कार्यालय एवं सी0डी0पी0ओ0 कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों को कार्यालय की समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये। ब्लाक परिसर में बने सभागार के सौंदर्यीकरण एवं डायस बनाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) द्वारा स्थापना पटल के विभिन्न अभिलेख यथा उपस्थित पंजिका, गार्ड फाइल, स्थापना गार्ड फाइल, सर्विस बुक, जी0पी0एफ0 पासबुक, रजिस्टर आफ रजिस्टर, रजिस्टर आफ फाइल, निरीक्षण पंजिका, मूवमेन्ट रजिस्टर, आदेश पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेख पूर्ण पाये जाने पर सुनील दीक्षित,वरिष्ठ सहायक को प्रशंसा प्रविष्टि दी गयी।

WhatsApp Image 2021 08 12 at 2.40.41 PM 1 min
सीडीओ आकांक्षा राना ने टड़ियावां ब्लॉक का किया निरीक्षण

लेखा पटल से संबंधित ग्रान्ट रजिस्टर भाग-01, भाग-02, भाग-03 का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न मदों में अवशेष धनराशियों के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये

मनरेगा, आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पंचायती राज विभाग,कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालयों 68 के सापेक्ष 62 बने होने के उपरांत मात्र 32 को ही समूहों को रख- रखाव हेतु हस्तानान्तरित पाये जाने पर शत-प्रतिशत सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं समूहों को स्थानान्तरित किए जाने तक अरविन्द वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन बाधित किया गया।

निरीक्षण के समय सन्ध्या रानी, खण्ड विकास अधिकारी, टड़ियावां, एस0पी0 सिह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें