होमहरदोईहरदोई: चोरी का हुआ खुलासा, 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

हरदोई: चोरी का हुआ खुलासा, 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ज्वैलरी और कपड़ों की दुकान के साथ ही मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवर और कपड़े के साथ ही नगदी व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी अजय कुमार ने बताया कि बिलग्राम के महेश प्रसाद की ज्वैलरी और कपड़ों की दुकान व ऊपर बने मकान में चोरी की वारदात मंगलवार रात हुई थी। बिलग्राम कोतवाल सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था।

एसपी ने बताया कि कन्नौज तिराहे से सुल्हाड़ा जाने वाले मार्ग के पास गुरुवार तड़के पुलिस टीम की मुठभेड़ बाइक सवार तीन युवकों से हो गई। इस दौरान पुलिस ने शिवरतन उर्फ रवि यादव निवासी ग्राम इकसैया थाना माधौगंज जनपद हरदोई, राजू यादव उर्फ राज कुमार निवासी मोहल्ला ब्राह्मण टोला कस्बा सफीपुर और संदीप यादव निवासी ग्राम अवस्थिनखेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोखा बरामद हुए हैं। चोरी के सोने की दो अंगूठी, कान की चार बाली, दो ओम लिखे हुए लॉकेट, दो जोड़ी नई पायल, आठ बिछिया व दो हाय भी बरामद हुए। दो जोड़ी पुरानी पायल के अलावा नौ साड़ी, दो लुंगी समेत काफी कपड़े, 3400 रुपये भी बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि शिवरतन गैंग लीडर है और अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है। खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा एसपी ने की है। तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में चार-चार मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें

आक्सीजन गैस प्लांट की पर मिनट होने वाली उत्पादन क्षमता की जांच करायें:- जिलाधिकारी

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें