हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आकांक्षा राना द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र हरदोई में परियोजना प्रबन्धक,यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा 89.44 लाख की लागत से प्रशासनिक भवन के कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण पाया गया ।
फर्श पर टाइल लगाने का कार्य प्रगति पर था, टाइल्स के कार्य में बेस कंकरीट का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसमें प्रयुक्त पत्थर ओवर साइज और उसकी मिक्सिंग ठीक प्रकार से न होने के कारण हनीकॉम सरफेश पायी गयी। भवन में आर0सी0सी0 के बीम बनाये गये हैं, जिनमें सरफेश को ठीक करने के लिए प्लास्टर का कार्य किया गया है, जबकि आर0सी0सी0 के बीम को प्लास्टर किया जाना अनुमन्य नही है।
स्पष्ट है कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य में अपेक्षित सुपरविजन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के अपर परियोजना प्रबन्धक एवं अवर अभियंता को उत्तरदायी हैं, जिनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देष CDO द्वारा दिये गये।
निरीक्षण के समय तकनीकी टीम के तकनीकी सदस्य राजेष कुमार सिंह, सहायक अभियंता, डी0आर0डी0ए0,हरदोई एवं नरेन्द्र सिंह सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग के साथ ही कार्यदायी संस्था के अपर परियोजना प्रबन्धक शैलेष कुमार सिंह व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी (CDO) द्वारा राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय मेडिक कालेज हरदोई के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर हरदोई में कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्य यथा प्रशासनिक भवन, एनाटमिक, ओ0पी0डी0 ब्लाक, जूनियर रेजीडेन्ट एवं सीनियर रेजीडेन्ट एवं नर्सेस हास्टल व शव गृह के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय प्रत्येक भवन में निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त कार्य दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिए जायेंगे। परिसर में स्थापित लैब का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रयोग की जा रही ईट और आर0सी0सी0 के कार्य के समय तैयार किए जा रहे क्यूब का निरीक्षण किया गया। CDO आकांक्षा राना ने बताया कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गयी।
निरीक्षण के समय तकनीकी टीम के तकनीकी सदस्य राजेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता, डी0आर0डी0ए0, हरदोई एवं नरेन्द्र सिंह सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग के साथ ही कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना प्रबन्धक पंकज वर्मा एवं परियोजना प्रबन्धक जे0एन0 चक्रवर्ती उपस्थित रहे।