होमहरदोईअर्न्तराष्टीय योग दिवस पर अजीत सिंह पाल ने कहा शारीरिक मजबूती एवं...

अर्न्तराष्टीय योग दिवस पर अजीत सिंह पाल ने कहा शारीरिक मजबूती एवं मानसिंक संतुलन के लिए योग जरुरी है

spot_img

हरदोई: आज अष्टम अर्न्तराष्टीय योग दिवस पर स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित विशाल योग दिवस का उद्घाटन उ0प्र0 सरकार के अजीत सिंह पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर योग दिवस में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि योग की शुरूआत लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई थी और आज योग को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 06 21 at 2.19.33 PM
स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित विशाल योग दिवस का उद्घाटन उ0प्र0 सरकार के अजीत सिंह पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया

जनपद में लक्ष्य से अधिक लोगों को योग कराने की सफलता पर मंत्री जी ने जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए लोगों से अपील की शारीरिक एवं मानसिंक संतुलन के लिए योग करे निरोग रहें।

अमृत योग सप्ताह में लक्ष्य 7 लाख के सापेक्ष 9 लाख 20 हजार लोगों ने योगा किया:-जिलाधिकारी

योग दिवस पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि योग के लाभों से जागरूक होकर अमृत योग सप्ताह के अर्न्तगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रमों में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक, चिकित्सक, आशा, आंगनबाड़ी, छात्र, छात्राओं, गणमान्य व्यक्ति सहित आम जनमानस ने 20 जून तक लक्ष्य के सापेक्ष सात लाख के स्थान पर नौ लाख बीस हजारसे अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर जनपद का गौरव बढ़ाया है, सभी बधाई के पात्र है।

विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए योग को दिन चर्या बनायंे:- अविनाश कुमार

उन्होने कहा कि सम्पूर्ण मानवता, शारीरिक मजबूती एवं विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए योग को दिन चर्या बनायंे और स्वस्थ्य रहें। अष्टम योग दिवस का थीम वाक्य ’मानवता के लिए योग’ है इसका तात्पर्य यह है कि योग सम्पूर्ण मानवता के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढावा देता है।

WhatsApp Image 2022 06 21 at 2.19.32 PM
विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए योग को दिन चर्या बनायंे:- अविनाश कुमार

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग अभ्यास में प्रतिभाग करने वाले मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओ आदि जन सामान्य को योग गुरू ने वृक्षासन, पाद स्स्तारसन, अर्धचक्रासन, दण्डासन, वज्रासन, ऊपट्रासन, शशकासन, सेतु बंधासन, अर्ध हलासन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम आदि योग क्रियाओं को कराते हुए योगा कराया।

WhatsApp Image 2022 06 21 at 2.19.29 PM

अर्न्तराष्टीय योग दिवस पर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री के साथ मा0 मंत्री जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डा0 सदानन्द गुप्ता, एसडीएम सदर दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी आशा रावत, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी, शिक्षक, शिक्षाकाओं, छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या मंे आम जनमास ने प्रतिभाग कर योगा किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि आज अष्टम अर्न्तराष्टीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में व्यापक स्तर पर जनपद के समस्त तहसील, ब्लाक, नगर निकाय, थानों, जिला कारागार, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, कालेज, विद्यालयों एवं स्वयं संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लाखों लोगों ने प्रतिभाग कर योगा किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें