होमहरदोईसीडीओ ने जेई सहित 11 का एक दिन का वेतन रोका

सीडीओ ने जेई सहित 11 का एक दिन का वेतन रोका

spot_img

हरदोई : कार्यालयों में समय से अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति के प्रति सीडीओ संवेदनशील हैं। उन्होंने विकास खंड कार्यालयों में गैरहाजिरी पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) सहित 11 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन रोक दिया है। सभी से जवाब-तलब भी किया है।

सीडीओ आकांक्षा राना ने ब्लाक कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति जांचने की व्यवस्था दी है। बताया कि खंड विकास अधिकारियों से उपस्थिति की रिपोर्ट ली जा रही है और इसमें गैरहाजिरी पर कार्रवाई की जा रही है।

विकास खंड बिलग्राम में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई सैय्यद शब्बर जैदी, एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार गुप्ता, कोथावां में एडीओ सहकारिता इश्तियाक अहमद खां एवं सांडी में लघु सिचाई विभाग के जेई राम अवध 13 अप्रैल को गैरहाजिर रहे।

बताया कि 16 अप्रैल को बेंहदर में लघु सिचाई विभाग के जेई मनोज कुमार शुक्ला, बिलग्राम में जेई सैय्यद शब्बर जैदी, एडीओ आइएसबी विनोद कुमार अवस्थी, सुरसा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई मोहम्मद आसिफ, 18 अप्रैल को बिलग्राम में जेई सैय्यद शब्बर जैदी, सांडी में जेई मोहम्मद आसिफ, संडीला में वरिष्ठ सहायक मोहित दुबे और सुरसा में जेई प्रदीप पाराशर गैरहाजिर रहे थे। सभी से जवाब मांगा गया है, उत्तर न आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें