Homeहरदोईआग में झुलस कर वृद्धा की मौत ,15 घरों की गृहस्थी राख

आग में झुलस कर वृद्धा की मौत ,15 घरों की गृहस्थी राख

हरदोई: अरवल क्षेत्र में मंगलवार को एक वृद्ध की आग में जलकर मौत हो गई और 13 घरों की गृहस्थी खाक हो गई। वहीं माधौगंज में दो घरों में आग लग गई, जिसमें 10 मवेशी झुलस गए। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

अरवल क्षेत्र के ग्राम अदनिया के सोनेलाल के घर में किसी तरह से मंगलवार को आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी राधेश्याम, रमेश पाल, भूरा, लालाराम, ब्रजमोहन, हरवन पाल, लवकुश, छोटे, कल्लू, राजेश, प्रेमराज व उमेश के घरों को भी चपेट में ले लिया।

आग की लपटों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। सोनेलाल की पड़ोसी वृद्धा मायावती पत्नी रामदीन और चार मवेशी आग से झुलस गए। वहीं 13 घरों की गृहस्थी, नकदी और जेवर जल गए। गंभीर रूप से झुलसी मायावती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

एसडीएम ने बताया कि आग की सूचना पर राजस्व टीम को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट