होमहरदोईसरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त, तीन करोड़ 45 लाख की राजस्व वसूली

सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त, तीन करोड़ 45 लाख की राजस्व वसूली

spot_img

हरदोई: सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने के साथ ही बकाया राजस्व वसूली के लिए जिला प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। 15 दिन में 155.4739 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। वहीं कोषागार घोटाला समेत अन्य सरकारी बकाया की भू-राजस्व की भांति कराई जा रही वसूली में तीन करोड़ 45 लाख 52 हजार 367 रुपये वसूल कराए गए हैं।

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई की एडीएम वंदना त्रिवेदी ने मंगलवार को जानकारी दी।

एडीएम ने बताया कि सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई में 15 दिन में पांचों तहसीलों में 50.3615 हेक्टेयर तालाब, 10.8032 हेक्टेयर चकरोड, 88.6532 हेक्टेयर चारागाह और 5.6560 हेक्टेयर खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया है। अभियान लगातार जारी है।

वहीं विभिन्न बकाया की वसूली में 12 करोड़ 15 लाख 79 हजार 118 रुपये बकाया जा रहा है, जिसमें से तहसीलों द्वारा एक करोड़ 11 लाख नौ हजार 410 रुपये की वसूली हो चुकी है। कोषागार घोटाले में पांच करोड़ 31 लाख 60 हजार 289 रुपये में से अभी तक दो करोड़ 34 लाख 42 हजार 957 रुपये वसूले जा चुके हैं।

एडीएम ने बताया कि इन कार्रवाई के साथ ही शासन की मंशा के अनुसार जरूरतमंदों की मदद का अभियान चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना में अभी तक 6093 बैनामा कराकर 5891 नामांतरण हो चुके हैं। वहीं अग्निकाडों में पीड़ितों की मदद में 43 व्यक्तियों के कच्चा मकान-झोपड़ी जलने के सापेक्ष अभी तक 27 लोगों की आर्थिक मदद के रूप में एक लाख 36 हजार 300 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

अलग अलग क्षेत्रों में 41.0322 हेक्टेयर फसल जली है, जिसमें पीड़ितों को मुख्यमंत्री खेत खलिदान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना में मंडी समिति द्वारा आर्थिक मदद दिलाई जा रही है। गेहूं खरीद के मामले में एडीएम ने बताया कि प्रशासन किसानों से सीधे संपर्क कर रहा है।

मंडल में हरदोई नंबर एक पर है तो 1181.11 क्विटल खरीद कर प्रदेश में छठे स्थान पर है। एडीएम ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे जिले में सघन अभियान चल रहा है और उसकी रोजाना समीक्षा भी की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें