हरियावा/हरदोई – विकासखंड के अंतर्गत उतरा गांव कन्या जूनियर स्कूल में बुधवार सुबह 10:00 बजे सड़क सुरक्षा यातायात शपथ समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता चीनी मिल के एजीएम राजा श्रीवास्तव ने की। जिसमे सबसे पहले सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कर पुष्प अर्पित किए जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत गाया।
जिसमें उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा सड़क सुरक्षा बड़ों के अलावा बच्चों को भी बहुत जरूरी है इसलिए सड़क सुरक्षा की जानकारी सभी बच्चों तक पहुंचने अनिवार्य करनी चाहिए उन्होंने बताया कि बच्चो सदर सड़क पार करते समय दोनों तरफ सड़क पर आते हुए बहनों को देखना जरूरी है इसके अलावा पीछे से भी आ रहे वाहनों के हार्न का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
बच्चों को सदैव अपनी साइड तरफ ही चलना चाहिए। हम लोगों को एंबुलेंस व अग्नि संयंत्र वाहन को रास्ता देना बेहद जरूरी है या जानकारी सभी बच्चों को होनी चाहिए कि यह दोनों वाहन अति उपयोगी माने जाते हैं। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की तारीफ भी की इसके अलावा उन्होंने स्कूल में बने चीनी मिल द्वारा निर्मित शौचालय का उद्घाटन भी किया
जिस पर उन्होंने सभी बच्चों को शौचालय का प्रयोग करना चाहिए सफाई भी बेहद जरूरी है जिसके लिए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया इस मौके पर आलोक मिश्रा एचआर हेड राजेश पांडे इंजीनियरिंग हेड सोमेश पाराशर सी एस आर हेड, प्रधानाध्यापक महेश्वर बक्स वर्मा, सुधा देवी ,अशोक कुमार, विनीत रस्तोगी, अनिल वर्मा, नंदा देवी, शिल्पी देवी समेत कई लोग व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई : वाह सरोजनी, जीवनसाथी हो तो आपके जैसा
- Hardoi : गैरहाजिर कम्प्यूटर आपरेटर व सहायक श्रमायुक्त का सीडीओ ने रोका वेतन
- मयंक हत्याकांड में कोर्ट ने पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, ₹37,500 का लगाया जुर्माना
- हरदोई: मिलावटखोरी करने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही