होमहरदोईहरदोई:खराब कार्य को सही बताने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: DM

हरदोई:खराब कार्य को सही बताने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: DM

spot_img

हरदोई : DM अविनाश कुमार ने विकास एवं निर्माण कार्याें में गुणवत्ता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। सत्यापन अधिकारियों से कहा है कि खराब कार्य को सही बताने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों से कहा कि परियोजना के सत्यापन में एस्टीमेट अनुसार सभी बिदुओं को जांच-परख लिया जाए और उसी अनुसार रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

DM अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों एवं पचास लाख से अधिक की लागत वाली निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आसरा योजना के भवन, पॉलिटेक्निक, विद्यालय, स्टेडियम, आइटीआइ एवं होमगार्ड कार्यालय और ग्रामीण पाइप पेजयल परियोजना की समीक्षा की। DM ने निर्माणाधीन कार्यों के सत्यापन के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता से कहा कि निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में पाई जाने वाली सभी कमियों को आख्या में अंकित किया जाए। निर्माण सामग्री आदि का सैंपल लेकर टेस्टिग कराएं और आख्या कराएं।

खराब गुणवत्ता वाले निर्माणाधीन भवनों को विभागीय अधिकारी हैंडओवर न कराएं:DM अविनाश कुमार

DM अविनाश कुमार कहा कि खराब गुणवत्ता वाले निर्माणाधीन भवनों को विभागीय अधिकारी हैंडओवर न कराएं। बैठक में DDO राजेंद्र प्रसाद, डिप्टी CMO डॉ. स्वामी दयाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. राम प्रकाश वर्मा, पीडी राजेंद्र श्रीवास, अधिशासी अभियंता वीरेंद्र त्रिपाठी, एके त्रिपाठी, एके गौतम, डीडी एजी डॉ. आशुतोष मिश्रा, डीपीओ एसके सिंह सहित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

अद्भुत हरदोई: दानवीर कर्ण ने अपने बाण से पृथ्वी को भेद कर इसी स्थल पर जल निकाला था

सफाई कर्मचारियों की बैठक में उठा बकाया एरियर का मुद्दा पंचायती राज विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (सफाईकर्मी) संघ ने बकाया एरियर के भुगतान की मांग उठाई है। शनिवार को अस्पताल परिसर में हुई बैठक में अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसीपी एरियर एवं एसीपी आदेश जनवरी 2018 में किया गया था। उसके एरियर का भुगतान किया जाना था। जो अभी तक नहीं किया गया है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, नियमावली व अन्य समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन लगातार कर्मचारियों के हित में कार्य करता रहेगा। अगर शीघ्र समस्याओं निदान न किया गया, तो धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल की जाएगी। दिनेश कुमार,मधुरानी, मटरूलाल. नवी अहमद, किशन कुमार, संजय आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें