Homeहरदोईहरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 अरेस्‍ट

हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 अरेस्‍ट

हरदोई। मल्लावां पुलिस ने व्यापारी से लूट का किया खुलासा। पांच दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से मुचुआपुर के व्यापारी उमेश से लूटी गई चांदी भी बरामद की थी।

05 अप्रैल को व्यापारी उमेश के साथ 15 किलो चांदी लूट की घटना से इलाके में सनसनी मच गई थी। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी, स्वाट टीम सहित बघौली सीओ की क्राइम टीम को लगाया था।

पुलिस टीमों द्वारा विवेचना के दौरान सभी पहलुओं पर जांच की गई, तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूर्व में लूट की घटना में शामिल शातिर अपराधी अजीत व विकास को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तथा लूट में प्रयुक्त डेढ़ किलो चांदी व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की थी।

WhatsApp Image 2022 04 10 at 3.56.02 PM min

उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य 08 आरोपियों के नाम सामने आए थे। मल्लावां पुलिस, एसओजी, स्वाट, सर्विलांस व क्राइम प्रभारी मय टीम के नयागांव चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मटियामऊ में ज्वेलर्स से लूट की घटना में शामिल अन्य बदमाश गौसगंज से मल्लावां की ओर सफेद कार से आने वाले हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल सई नदी के पुल से करीब 400 मीटर खुर्दा मदारपुर रोड के पास पहुंचकर गौसगंज के तरफ से आने वाली सफेद कार को रोका, तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर मारने की नियत से फायर झोंक दी। कोतवाल मल्लावां ने सरकारी पिस्टल से फायर किया। और कार सवार सभी चार बदमाशों राहुल सिंह, रईस, उस्मान रसूल, मनीष प्रताप सिंह उर्फ एमपी को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के पास से करीब साढे़ 4 किलो चांदी, लूट में प्रयुक्त टाटा इंडिगो कार, दो तमंचे मय एक खोखा कारतूस एक मिस जिंदा कारतूस व एक चोरी की ड्यूक केटीएम बाइक बरामद की है। अन्य फरार चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही हैं।

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, सीओ बिलग्राम व सीओ बघौली विकास जायसवाल  के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दुस्साहसिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। तथा अन्य फरार चारों अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना