होमहरदोईगैंगस्टर सेल ने गो-तस्कर की 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर सेल ने गो-तस्कर की 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

spot_img

हरदोई: गैंगस्टर सेल ने गैंगस्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को सेल ने गोपामऊ के गो तस्कर की अवैध तरीके से अर्जित की गई 25 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली। टीम ने मकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दी। इसके साथ ही एक कार को कब्जे में लिया है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर सेल सक्रिय किया गया है। सेल ने टड़ियावां थाने के गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला लालपीर निवासी गैंगस्टर अनीस पर कार्रवाई की है। उसके खिलाफ कछौना, कोतवाली देहात व टड़ियावां में गैगस्टर एक्ट समेत गोकशी के 7 मामले दर्ज हैं।

वह गिरोह बनाकर इलाके में गोकशी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसके जरिये उसने लाखों की संपत्ति अर्जित की है। एएसपी पूर्वी की अगुवाई में गैंगस्टर सेल ने अनीश की अवैध संपत्ति को चिह्नित किया था।

डीएम के निर्देश पर बुधवार को टीम ने गैंगस्टर की 25 लाख की संपत्ति को डुग्गी बजवा कर कुर्क किया है। जिसमें एक इनोवा कार व 1600 वर्ग फुट का मकान शामिल है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें