हरदोई : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संचालिका व समाजसेविका श्री मती निरमा देवी एवं संस्थान के सभी मुख्य सदस्यों ने श्रवण देवी मंदिर परिसर में कन्या भोज एवं फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में देवी का सामुहिक, पूजन , श्रंगार व वंदन कर समस्त देश वासियों के सुख, समृद्धि, वैभव, यश की कामना की गई।
साथ ही परिसर में सम्मिलित सभी देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन कराने के साथ फल व जूस ,स्टेशनरी व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट में दी गयीं
संस्था के सदस्यों में मुख्य रूप से आलोकिता श्री वास्तव , सुमित श्री वास्तव (भांनु) , शुभम प्रताप सिंह तोमर , प्रशांत गुप्ता नितिन ,काजल गुप्ता, प्रीती तिवारी ,गीता शुक्ला,रेखा गुप्ता , ,सुनीता गुप्ता , अमित कुमार , आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं सहयोग किया संस्था की संचालिका श्री मती निरमा देवी ने सभी नगर वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं
- यह भी पढ़ें :
- एएसपी ने किया पिहानी कोतवाली का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार
- सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी
- मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय का twitter अकाउंट हैक
- प्लासियो मॉल के पास कार सवारों ने की फायरिंग,प्रॉपर्टी डीलर सहित 2 गिरफ्तार