होमहरदोईहरदोई: दिनदहाड़े हुई 3 लाख की लूट का हुआ पर्दाफाश, 2 आरोपी...

हरदोई: दिनदहाड़े हुई 3 लाख की लूट का हुआ पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, तमंचे के साथ रुपये भी बरामद

हरदोई: शाहाबाद में जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, दोनों के पास से लगभग 36 हजार रुपये, लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

आपको बता दें शाहाबाद थाना क्षेत्र के नगला गणेश मोड़ के पास 30 नवंबर को जन सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े लूट हुई थी। बदमाशों ने मारपीट के बाद फायरिंग कर बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक राहुल का 3 लाख 10 हजार रुपए से भरा बैग, लैपटॉप व डिवाइस छीन लिया था। सूचना पर शाहाबाद पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थी और बदमाशों को पकड़ने में लगी थी.

एसपी ने लूट की घटना के खुलासे के लिए गठित की थी 7 टीम

एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था और खुलासे के लिए 7 टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी दो लोग क्षेत्र में ट्यूबवेल पर आग तापते दिखे।

पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने दौड़ाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताक्ष में आरोपियों ने अपना नाम शाहाबाद के तडेर निवासी नरेंद्र और अख्तियारपुर निवासी निमित राजपूत बताया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें