Home हरदोई हरदोई: दिनदहाड़े हुई 3 लाख की लूट का हुआ पर्दाफाश, 2 आरोपी...

हरदोई: दिनदहाड़े हुई 3 लाख की लूट का हुआ पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, तमंचे के साथ रुपये भी बरामद

हरदोई: शाहाबाद में जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, दोनों के पास से लगभग 36 हजार रुपये, लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

आपको बता दें शाहाबाद थाना क्षेत्र के नगला गणेश मोड़ के पास 30 नवंबर को जन सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े लूट हुई थी। बदमाशों ने मारपीट के बाद फायरिंग कर बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक राहुल का 3 लाख 10 हजार रुपए से भरा बैग, लैपटॉप व डिवाइस छीन लिया था। सूचना पर शाहाबाद पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थी और बदमाशों को पकड़ने में लगी थी.

एसपी ने लूट की घटना के खुलासे के लिए गठित की थी 7 टीम

एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था और खुलासे के लिए 7 टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी दो लोग क्षेत्र में ट्यूबवेल पर आग तापते दिखे।

पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने दौड़ाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताक्ष में आरोपियों ने अपना नाम शाहाबाद के तडेर निवासी नरेंद्र और अख्तियारपुर निवासी निमित राजपूत बताया है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...