होमहरदोईहरदोई: घूस लेते VDO को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

हरदोई: घूस लेते VDO को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

spot_img

कछौना: कोथावां ब्लॉक में तैनात एक VDO को एंटीकरप्शन टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कछौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद विकास विभाग में हड़कंप मचा रहा।

Termination notice: 2 खंड प्रेरकों सहित तीन को सेवा समाप्ति का नोटिस

विकास खण्ड कोथावां के ग्राम फरेंदा निवासी शिकायत कर्ता सूबेदार ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम से गांव में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। आवास की पहली किश्त भी उसे प्राप्त हो गयी थी। ग्राम पंचायत में तैनात VDO कामता प्रसाद उससे आवास के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर उसे दूसरी किश्त नहीं मिली। परेशान होने पर उसने पांच हजार रुपये देने की बात कही। इस पर VDO ने कछौना आकर रुपये देने को कहा।

इस दौरान सूबेदार ने इसकी शिकायत लखनऊ स्थित एंटीकरप्शन विभाग में कर दी। शिकायत को संज्ञान लेते हुए एंटीकरप्शन की एक टीम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कछौना चौराहे पर आकर अपना जाल बिछा दिया। तय वादे के मुताबिक बुधवार को VDO कामता प्रसाद सूबेदार से घूस के पांच हजार रुपये लेने कछौना चौराहे पर आ गया। जैसे ही उसने रुपये लिए तभी उसे एंटीकरप्शन की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। उसे पकड़कर कोतवाली ले गए। कोतवाली प्रभारी हंसमती ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखी जा रही है।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें