होमउत्तर प्रदेशUP पंचायत चुनाव: जनसंख्या अनुपात के अवरोही क्रम में प्रधान पद की...

UP पंचायत चुनाव: जनसंख्या अनुपात के अवरोही क्रम में प्रधान पद की सीट होगी आरक्षित

spot_img

UP: पंचायत चुनाव 2021 में अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्ग के लिए प्रधानों के आरक्षित पदों की संख्या उस विकासखंड में अलग-अलग ग्राम पंचायतों को उनके प्रादेशिक क्षेत्र की कुल जनसंख्या में क्रमश: अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों की जनसंख्या के अनुपात के अवरोही क्रम में आवंटित की जाएगी।

हरदोई: घूस लेते VDO को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

संबंधित विकास खंड में ग्राम पंचायतों में से वह ग्राम पंचायत जिसके प्रादेशिक क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का अनुपात सबसे अधिक हो, वह एसटी को आवंटित की जाएगी। वह ग्राम पंचायत जिसके प्रादेशिक क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का अनुपात सबसे अधिक होगा वह एससी को आवंटित की जाएगी।

Termination notice: 2 खंड प्रेरकों सहित तीन को सेवा समाप्ति का नोटिस

वह ग्राम पंचायत जिसके प्रादेशिक क्षेत्र में OBC की जनसंख्या का अनुपात सबसे अधिक होगा वह OBC वर्ग को आवंटित की जाएगी। लेकिन इस प्रकार जहां तक हो सके पंचायत के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2015 में अनुसूचित जनजातियों को आवंटित ग्राम पंचायत वापस ST वर्ग को ही आवंटित नहीं की जाएगी।

अनुसूचित जाति को आवंटित ग्राम पंचायत इस बार SC को ही आवंटित नहीं की जाएगी। OBC को आवंटित ग्राम पंचायत इस बार OBC को आवंटित नहीं की जाएगी।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें