होमहरदोईहरदोई: उलाहना देनी गई महिला की पीट-पीट कर हत्या कर

हरदोई: उलाहना देनी गई महिला की पीट-पीट कर हत्या कर

spot_img

सांडी : सांडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई घटना में उलाहना देनी गई महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बचाने गए पुत्र को भी हमलावरों ने पीटा । पुलिस का कहना है कि जांच हो रही है, तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

सरकार शोषित और वंचितों के उत्थान और हक दिलाने के लिए कर रही काम कर रही: नितिन अग्रवाल

हरदोई के ग्राम चचरापुर निवासी रामदेवी ने चार बीघा खेत बटाई पर लेकर गेहूं की बोआई की थी। उनके पुत्र दिनेश ने बताया कि शुक्रवार शाम को गांव निवासी अरविद और रामप्रकाश के जानवर खेत में घुस गए थे। मां उलाहना देने गई थी। इस बात से नाराज होकर अरविद, ओपी और रामप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

यूपी पंचायत चुनाव : जानिए हरदोई की आरक्षण लिस्ट

जब वह मां को बचाने गया तो हमलावरों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। मां की घर पर मौत हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया। थाना प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि महिला के कोई जाहिरा चोट नहीं है। घरवारों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

स्वजन ने बताया कि रामदेवी के पति रामप्रताप की दस वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद से रामदेवी अपनी चार पुत्री और तीन पुत्रों का पालन पोषण कर रहीं थी। अचानक हुई घटना के बाद बच्चों के सिर से मां का साया भी उठ गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें