Homeहरदोईमहा शिवरात्रि पर हरदोई हुआ शिवमय: शिव संकटहरण मंदिर और बाबा सुनासीर...

महा शिवरात्रि पर हरदोई हुआ शिवमय: शिव संकटहरण मंदिर और बाबा सुनासीर नाथ मंदिर में लगी लम्बी लाइनें

Hardoi News; महा शिवरात्रि पर्व को लेकर हरदोई में सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन देखने को मिल रही है। जिले के सकाहा स्थित शिव संकटहरण मंदिर और मल्लावां में स्थित बाबा सुनासीर नाथ मंदिर में जनपद के अलावा आसपास के जिलों से भक्तों का सैलाब देखने को मिला है। आलम ये रहा है कि श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए लंबी-लंबी लाइनों के बीच अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

महा शिवरात्रि को लेकर प्रशासन दिखा अलर्ट

महा शिवरात्रि को लेकर प्रशासन ने पहले ही पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। एसपी केशव चंद गोस्वामी ने दो दिन पहले ही प्रमुख मंदिरों का मुआयना कर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस को तैनात कर दिया था।



हरदोई जिले के मल्लावां के निकट स्थित बाबा सुनासीर नाथ मंदिर जिले में ही नहीं आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां पर भक्त अपने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। ऐसा ही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देखने को मिला है।

प्रसिद्ध मंदिर बाबा सुनासीर नाथ में और सकाहा स्थित शिव संकटहरण मंदिर में महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र से लेकर आसपास के जनपद से आये श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया आज पूरा हरदोई शिवमय दिखाई दिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें