HDI Bharat, Hardoi। हरदोई में पत्नी के मायके से वापस आने से मना कर दिया जिसके चलते एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक का शव मंगलवार सुबह कौढ़ा के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
देहात कोतवाली के ग्राम घसेपुरवा के रहने वाले उपदेश खेती-वारी करते थे। उपदेश की ससुराल मझिला के गाँव बढ़ैइयनपुरवा में है। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी राजवती मायके गई थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार को उपदेश अपनी पत्नी की विदा कराने गए थे। ससुराल में पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया। वहां से वापस आए उन्होंने कौढ़ा के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
आधार कार्ड से हुई पहचान
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिवार को सूचना दी। परिवार वालों ने बताया कि पत्नी के मायके से साथ न आने से परेशान होकर उपदेश के आत्महत्या की है। कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत