कछौना/हरदोई: बरात लेकर जा रही एक बस की बाइक सवार से टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक बस में फंसकर काफी दूर तक चली गई, जिससे उसमें आग लग गई। बरातियों ने किसी तरह कूदकर खुद को बचाया। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
कछौना क्षेत्र के शिवनगर निवासी हजारी के पुत्र ज्ञानेंद्र की बरात शनिवार की शाम संडीला के हिदूखेड़ा गांव जा रही थी। हरदोई लखनऊ मार्ग पर ग्राम टुटियारा के पास बस पहुंची ही थी कि सामने से एक बाइक सवार आ गया और उसकी सीधी टक्कर हो गई।
बस में फंसी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फटने से उसमें आग लग गई और बस भी उसकी चपेट में आ गई। बराती बस से कूद गए, लेकिन अशोक का पुत्र शोभित घायल हो गया। देखते देखते बस पूरी तरह से जल गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग बुझाई।
इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके पास बरेली के नेवादा थाना कटरा निवासी देवान पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय नाम का आधार कार्ड मिला है, उसी से उसकी पहचान कराई जा रही है। बस सवार कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।