कानपुर: KDA ने शनिवार को सनिगवां और देहली सुजानपुर में अवैध प्लॉटिंग, मकान, बाउंड्री तोड़कर 55570 वर्गमीटर जमीन खाली कराई। इस जमीन की अनुमानित कीमत 83.55 करोड़ बताई जा रही है। चमनगंज सहित आसपास के मोहल्लों में सात अवैध निर्माण भी सील किए गए।
KDA वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर केडीए जोन-4 की प्रवर्तन, राजस्व, अभियंत्रण विभाग की टीम ने देहली सुजानपुर की आराजी संख्या – 2237 और सनिगवां की आराजी संख्या 204/1, 893, 894, 992 में हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाए।
टीम ने इन्हीं क्षेत्रों में लगभग 20,000 वर्गमीटर जमीन पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए की जा रही प्लॉटिंग भी तोड़ी। KDA वीसी अरविंद सिंह के 10 माह के कार्यकाल में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi: सांड से टकराए बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा घायल
- बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेवलर की भीषण टक्कर, हादसे में सात की मौत और 12 घायल
- समाधान दिवस: भूमि, चकरोड, तालाब आदि के अवैध कब्जे आज शाम तक हटवायें:- जिलाधिकारी
- Advertisement -