Home कानपुर  KDA की बड़ी कार्रवाई: बुलडोजर चला खाली कराई साढ़े 83 करोड़ की...

 KDA की बड़ी कार्रवाई: बुलडोजर चला खाली कराई साढ़े 83 करोड़ की जमीन

कानपुर: KDA ने शनिवार को सनिगवां और देहली सुजानपुर में अवैध प्लॉटिंग, मकान, बाउंड्री तोड़कर 55570 वर्गमीटर जमीन खाली कराई। इस जमीन की अनुमानित कीमत 83.55 करोड़ बताई जा रही है। चमनगंज सहित आसपास के मोहल्लों में सात अवैध निर्माण भी सील किए गए।

KDA वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर केडीए जोन-4 की प्रवर्तन, राजस्व, अभियंत्रण विभाग की टीम ने देहली सुजानपुर की आराजी संख्या – 2237 और सनिगवां की आराजी संख्या 204/1, 893, 894, 992 में हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाए।

टीम ने इन्हीं क्षेत्रों में लगभग 20,000 वर्गमीटर जमीन पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए की जा रही प्लॉटिंग भी तोड़ी। KDA वीसी अरविंद सिंह के 10 माह के कार्यकाल में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...