HomeकानपुरKanpur News: पति की अय्याशी से परेशान पत्नी ने मूसल मारकर की...

Kanpur News: पति की अय्याशी से परेशान पत्नी ने मूसल मारकर की हत्या, साथी युवती की तलाश जारी

Kanpur News: औरैया। पति की अय्याशी से तंग आकर पत्नी ने अपनी एक साथी युवती के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अछल्दा निवासी युवती की तलाश जारी है।

युवती से नजदीकियां बनीं विवाद की वजह

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के अनुसार, राघवेंद्र नामक व्यक्ति, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर था, अछल्दा स्थित अपने पैतृक आवास पर एक युवती के संपर्क में आया था। राघवेंद्र ने युवती का वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर अपनी नजदीकियां बरकरार रखनी चाही। युवती ने उससे दूरी बनानी चाही, लेकिन राघवेंद्र ने उसे परेशान करना जारी रखा।

यह बात राघवेंद्र की पत्नी किरन को भी पता चल गई, जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होने लगे। किरन ने बताया कि राघवेंद्र कई बार युवती को घर बुलाकर उसके सामने ही शारीरिक शोषण करता था, जिससे वह आहत और गुस्से में थी।

हत्या की योजना

शुक्रवार रात युवती राघवेंद्र के घर पर रुकी हुई थी। उसी रात किरन और युवती ने मिलकर राघवेंद्र को मारने की योजना बनाई। पहले उन्होंने राघवेंद्र के पानी में नशीली दवाएं मिलाकर उसे बेसुध किया। इसके बाद किरन ने किचन से मूसल लाकर राघवेंद्र के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्होंने राघवेंद्र के शव को रजाई में लपेटकर आग लगाने की कोशिश की।

हत्या के बाद किरन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और युवती को भागने का मौका दिया। बाद में उसने पड़ोसियों की मदद से बाहर आकर सारा दोष युवती पर मढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना की जांच में पाया कि किरन पति की हत्या कर युवती को फंसाने की योजना बना रही थी।

पुलिस ने घटनास्थल से मूसल, माचिस और अन्य सबूत बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और फरार युवती की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी हिरासत में लिया जाएगा।

Latest Kanpur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना