HomeहरदोईHardoi News: पिहानी नगर पालिका बोर्ड बैठक में गृहकर में 50 पैसे...

Hardoi News: पिहानी नगर पालिका बोर्ड बैठक में गृहकर में 50 पैसे की कमी

Hardoi News: सोमवार को पिहानी पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष शाहीन बेगम की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक में बढ़े हुए गृहकर समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। नौ मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे स्थित भवनों पर एक रुपये प्रति स्क्वायर फीट गृहकर में 50 पैसे की कमी का प्रस्ताव पारित किया गया।

पालिका ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि गृहकर में बदलाव को लेकर तय समय में 1100 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। सभासदों की सहमति से अब नौ मीटर चौड़ी सड़क किनारे भवनों के लिए 50 पैसे प्रति स्क्वायर फीट गृहकर लागू होगा।

इसके अलावा नामांतरण शुल्क पर भी चर्चा हुई, जिसमें आवासीय प्लाट के लिए शुल्क दो प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया गया, जबकि कमर्शियल प्लाटिंग में शुल्क दो प्रतिशत रहेगा।

ईओ ने जानकारी दी कि सड़क और नाली निर्माण के लिए पालिका को 1 करोड़ 16 लाख रुपये का अनटाइड ग्रांट मिला है। सभासदों से वार्डों में कच्चे मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव देने को कहा गया।

सभासद शानू सिंह ने पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत में अनियमितताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऊंची-नीची सड़कें बनाई जा रही हैं और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।

सभासद मान सिंह ने नगरवासियों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि पालिका कार्यालय में एप्लीकेशन लिखवाने में लोगों का समय बर्बाद हो रहा है। ईओ ने इस व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया।

सभासद चांद मियां ने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की ताकि सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके। वहीं, सभासद रेनू गुप्ता ने विकास कार्यों पर शिलापट लगाने और उद्घाटन कराने का सुझाव दिया।

सभासद अतीक ने सोलर लाइट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहली बैठक में प्रत्येक सभासद को दो-दो सोलर लाइट देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक लाइटें नहीं मिलीं। इस पर ईओ ने स्पष्ट किया कि बजट समाप्त हो गया है।

बैठक में सुमन मिश्रा, संतोष कुमार, विनोद, विनीत गुप्ता, अच्छन अली, मटरे शाह समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना