होमहरदोईहरदोई : थाना प्रभारी के खिलाफ चौकीदारों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

हरदोई : थाना प्रभारी के खिलाफ चौकीदारों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

spot_img

हरदोई। कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर पाली थाने के दर्जनों चौकीदारों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पाली थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन दिया है। गालीगलौज करने, वेतन काटनेन की धमकी देने समेत कई आरोप जडे़ हैं। जांच कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।

हरदोई : किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

सोमवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे धर्मेंद्र कुमार, लालाराम, सतगुरु, शरीफ, महेश, महेंद्र, दयाराम, घनश्याम, सुनील, अबरार अली, प्रेमचंद्र, देवेंद्र प्रताप आदि दर्जनों चौकीदारों ने आरोप लगाया है कि पाली थाना प्रभारी राजेश राय तैनात हैं। थानेदार उन सभी से अपना पर्सनल काम कराते हैं। कमरे में बर्तन धुलवाना, झाड़ू पोछा करवाना, घास छिलवाना, नाली साफ करवाना, निर्माण कार्य करवाना उनकी आदत बन चुक है।

हरदोई : R I की पिटाई से नाराज ARTO कर्मचारियों ने की हड़ताल

मना करने पर वेतन काटने व नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं। कार्य करते समय किसी चौकीदार भाई ने एक वीडियो बना ली और शेयर कर दी। इससे नाराज थाना प्रभारी ने धमकी दी है कि उसे किसी मुकदमे में फंसा देंगे। फिर जेल में सड़ते रहेंगे। सभी चौकीदारों ने एसपी से मांग की है जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बाद में चौकीदार कलेक्ट्रेट भी पहुंचे। वहां पर भी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। उच्चाधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

हरदोई : 14 साल पहले घर छोड़ा, लौटा तो लग्जरी कार और ट्रकों का मालिक बनकर

चौकीदारों का आरोप है निराधार, पर्सनल कोई काम नहीं कराते: थाना प्रभारी राजेश राय

पाली थाने में तैनात थाना प्रभारी राजेश राय का कहना है कि वह थाने परिसर के काम को छोड़कर किसी भी चौकीदार से अपना पर्सनल काम नहीं करवाते हैं। अपनी वर्दी व अपने बर्तन स्वयं ही साफ करते हैं। जो भी पर्सनल काम कराने का आरोप लगाया है वह पूरी तरह से असत्य है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें