हरदोई: जिले में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना ग्राम संझारा मजरा कुइयां खेड़ा के समीप की है, जहां डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
इनमें एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। एक मृतक के अलावा बाकी दो मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं, हादसे की सूचना पर क्षेत्र में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल व नायब तहसीलदार मौजूद हैं।
पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है, जहां सभी को प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मृतकों के शवों की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के प्रयास में कर रही है।
- यह भी पढ़ें :
- वार्ड निरीक्षण में पायी गयी कमियों के लिए नोडल अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें:-डी0एम0
- सीतापुर: “वार्तालाप”ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन
- भाजपा कार्यकर्ता दलाली बंद करें, अफसरों को हम सुधर लेगें : योगी आदित्यनाथ