Homeहरदोईहरदोई : SDM सदर दीक्षा जैन ने पेट्रोल पंप का किया निरीक्षण

हरदोई : SDM सदर दीक्षा जैन ने पेट्रोल पंप का किया निरीक्षण

हरदोई : SDM सदर दीक्षा जैन और DSO, बाँट माप अधिकारी, सप्लाई इन्स्पेक्टर के द्वारा दो पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया. हिंदुस्तान पेट्रोलीयम शाहजहाँपुर रोड व BPCL , चौपाल सागर, कोर्रिया, बावन. वितरित पेट्रोल की मात्रा, डेन्सिटी, पुराना स्टॉक, मिलावट, NOCs की वलिडिटी जन व्यवस्था परीक्षण सही पाया गया।

हिंदुस्तान पेट्रोलीयम के पम्प पर व्यवस्थाएँ सही पायी गयी व वेरीएशन अनुमंय सीमा के अंदर पाए गाए। भारत पेट्रोलीयम में भी पेट्रोल वेरीएशन सीमा के भीतर पाए गाए लेकिन पीने के पानी की व्यवस्था व सामान्य रखरखाव सही नहीं था.



पेट्रोल का वितरण कल रात से रोक दिया गया था। SDM सदर दीक्षा जैन ने पेट्रोल पंप को सभी व्यवस्थाओं को 2 सप्ताह के अंदर सही करने के लिए निर्देशित किया।

ads 1

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें