होमहरदोईयूपी पुलिस: रडार पर तीन दर्जन से ज्यादा डकैत और 125 लुटेरे

यूपी पुलिस: रडार पर तीन दर्जन से ज्यादा डकैत और 125 लुटेरे

spot_img

हरदोई: अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने अब पांच वर्ष में सक्रिय रहे बदमाशों को अपने रडार पर लिया है। हरदोई ही नहीं जो बाहरी जिलों के रहने वाले हर बदमाश का पुलिस सत्यापन कर रही है। जो जेल में बंद हैं, उन्हें उनके अपराध की सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रभावी पैरवी कर ही रही है, जो जमानत पर चल रहे हैं, उनकी गतिविधि और क्रियाकलाप पता किए जा रहे हैं। जो सुधर गए हैं, उन्हें मौका दिया जा रहा, लेकिन जो अभी भी सक्रिय हैं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पिछले पांच वर्ष में लूट और डकैती में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी हर थाने से सूची बनवाई गई है। पूरे जिले में ऐसे 41 डकैत और 125 लुटेरे चिन्हित किए गए हैं, जिसमें हरदोई के साथ ही लखीमपुर, सीतापुर कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, उन्नाव और लखनऊ के भी रहने वाले हैं।

एसपी ने बताया कि गैर जिलों के यह ऐसे बदमाश हैं जोकि हरदोई में आकर किसी घटना को अंजाम दिया। स्थानीय बदमाशों का तो यहां से ही सत्यापन कराया जा रहा है। बाकी जो अन्य जिलों के रहने वाले हैं उनके बारे में वहां के एसपी को पत्र लिखा गया है। एक-एक बदमाश का पूरा विवरण तैयार कराया जा रहा है और जो घरों में नहीं मिल रहे हैं और जेल में भी नहीं बंद हैं, उनके बारे में खास जानकारी जुटाई जा रही है। अगर वह अपराध में सक्रिय हैं तो उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जाएगी।

ads 1
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें