हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा प्राकृतिक खेती एवं उत्तर प्रदेश जैव उर्जा नीति की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय गवर्निंग बोर्ड की बैठक की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाए। किसानों को उन्नत कृषि का प्रदर्शन किया जाए तथा अच्छा उत्पादन करने वाले कृषकों को शासनादेश के अनुसार सम्मानित किया जाए साथ ही दलहन व तिलहन पर ज़ोर दिया जाए।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: 56 मैरिज लॉन, होटल, धर्मशाला संचालकों को नोटिस, जाने क्या है वजह?
- भीषण हादसा: जयपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, 4 बरातियों की मौत
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कृषकों को लक्ष्य के अनुरूप उन्नत बीज दिए जाएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र लाभार्थियों की सूची का अद्यतन कर सूची को अंतिम रूप दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नियमानुसार पात्र कृषकों को लाभान्वित किया जाए। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश कि गंगा के किनारे चिन्हित 4 विकास खण्डों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। जैव उर्जा नीति 2022 के अंतर्गत कृषकों को लाभान्वित करने व फसल अवशेष प्रबंधन पर गंभीरता से प्रयास किये जायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, पीडी गजेन्द्र तिवारी, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य उपस्थित रहे।