हरदोई। चाचा के साथ बाइक पर गंगा स्नान जा रही एक किशोरी की हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल चाचा को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पाली थाने के गांव गोपालपुर निवासी 17 वर्षीय नेहा अपने चाचा रोहित के साथ बाइक पर सुबह चार बजे मंगलवार को पूर्णिमा पर पांचाल घाट, फर्रुखाबाद गंगा स्नान के लिए निकली थी। परिजन दूसरी बाइकों पर थे। रूपापुर-हुल्लापुर मार्ग पर भदौरिया ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने रोहित की बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। रोहित के गंभीर चोटें लग गई। गंभीर हालत में इलाज के लिए सवायजपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
- यह भी पढ़ें :
- इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर पर चला उर्फी जावेद का जादू
- सड़कों पर ब्रालेट पहन बेबी बंप दिखाने पर ट्रोल हुईं सोनम कपूर