Homeहरदोईहरदोई: थानों पर रजिस्टर में दर्ज हो भूमि विवाद:पुलिस अधीक्षक

हरदोई: थानों पर रजिस्टर में दर्ज हो भूमि विवाद:पुलिस अधीक्षक

हरदोई: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रविवार की शाम अपराध समीक्षा बैठक में वांछितों की गिरफ्तारी के साथ ही जिनसे अशांति फैलने की संभावना है उन पर कार्रवाई का जोर दिया। सबसे ज्यादा जोर भूमि विवाद पर दिया। कहा कि हर विवाद को रजिस्टर में दर्ज कर उसकी पूरी कुंडली बनाई जाए।

पुलिस लाइन सभागार में बैठक लेते हुए एसपी ने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अपराध व उनके द्वारा की गई कार्रवाई की एक एक करके जानकारी ली। थाना प्रभारियों से कहा कि गोकशी के मामले में कड़ी कार्रवाई करें। हत्या, लूट, चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए।

भूमि विवादों का राजस्व विभाग की टीम के साथ निस्तारण करें। एसपी ने कहा कि हर थाने पर भूमि विवाद रजिस्टर को अपडेट रखा जाए। कहां किसके बीच विवाद है और उसमें क्या घटना हुई। क्या कार्रवाई की गई इसका पूरा ब्योरा दर्ज हो।

राजस्व विभाग की टीम के साथ विवाद निस्तारण का प्रयास कर दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए भारी धनराशि के मुचलके से पाबंद कराएं। बैठक में एएसपी अनिल कुमार, दुर्गेश सिंह, सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : अवैध खनन करते हुए 4 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को SDM सदर दीक्षा जैन ने पकड़ा

ads e1652526414682
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना