Hardoi News: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बेरुआ निजामपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय किसान मोहनलाल की बेरहमी से ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव शनिवार रात गांव के बाहर एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मोहनलाल खेती के साथ-साथ भैंसों का व्यापार भी करते थे और हर रोज रात में अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत में रुकते थे। शुक्रवार रात को भी वे हमेशा की तरह खेत की देखभाल के लिए गए थे, लेकिन शनिवार सुबह तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने पहले गांव में तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।
देर शाम जब कुछ महिलाएं शौच के लिए गांव के बाहर गईं, तो उन्होंने अरविंद के खेत में मोहनलाल का खून से सना शव देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
घटनास्थल पर पहुंचे बिलग्राम कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि मोहनलाल के सिर और चेहरे पर ईंट से कई वार किए गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे राजीव ने आरोप लगाया कि उनके पिता का गांव के कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा था और उन्हीं पर हत्या की आशंका जताई है।
सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के लिए पुलिस टीम को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चलती बस से 8 लाख के जेवरात चोरी, परिचालक
- Hardoi News: प्रेम प्रसंग के चलते हुई किशोरी की हत्या में प्रेमी को उम्रकैद
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास