Hardoi News: हरदोई जनपद के कछौना कोतवाली अंतर्गत कमालपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक किसान के घर में सेंध लगाकर 10 लाख रुपये नकद और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
घटना के शिकार किसान रियाजुल आम हैं, जो पेशे से आम के बाग की ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वह अपने घर में सो रहे थे, जबकि उनकी मां और बहन दूसरे कमरे में थीं। इसी दौरान चोर खेत की दिशा से घर में दाखिल हुए और पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी में रखी नकदी और कीमती जेवरात समेट कर चुपचाप फरार हो गए।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन…
मकान के भीतर से कटर से काटे गए ताले बरामद हुए हैं, जिससे साफ है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। कछौना थाना पुलिस के साथ-साथ पूर्वी जोन की स्पेशल टीम को जांच में लगाया गया है।
इसी रात चोरों ने गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि सारिक के घर में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इससे अंदेशा है कि चोर इलाके में पहले से रेकी कर चुके थे और एक से अधिक घरों को निशाना बनाने की फिराक में थे।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अधिकारियों ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। गांव में चोरी की इस बड़ी घटना के बाद से दहशत और आक्रोश का माहौल है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली युवती…







