HomeहरदोईHardoi News: लॉन्च हुआ मां–पिता को समर्पित इमोशनल सॉन्ग, वरिष्ठ पत्रकार आलोक...

Hardoi News: लॉन्च हुआ मां–पिता को समर्पित इमोशनल सॉन्ग, वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह ने किया विमोचन

Hardoi News: HDI Bharat यूट्यूब चैनल पर एक बेहद भावनात्मक सॉन्ग रिलीज़ किया गया है, जिसे पूरी तरह से मां–पिता को समर्पित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह ने इस दिल छू लेने वाले गीत का औपचारिक लॉन्च किया।
यह सॉन्ग उन सभी माता-पिता के त्याग, प्रेम और अनमोल यादों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए जीवन भर निःस्वार्थ योगदान दिया है।

गाने के लिरिक्स, कंपोज़ और एडिटिंग का पूरा कार्य प्रदीप पाल ने संभाला है। प्रदीप पाल इससे पहले भी कई सराहनीय और चर्चित प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर चुके हैं—

  • हरदोई जिले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “हमारा हरदोई जनपद”
  • भगवान शिव को समर्पित भक्ति एल्बम “जय महाकाल”

इन दोनों प्रोजेक्ट्स ने उन्हें दर्शकों के बीच एक संवेदनशील, समझदार और क्रिएटिव आर्टिस्ट के रूप में स्थापित किया है।

सॉन्ग के विज़ुअल्स को खूबसूरती से फिल्माया है DOP आदर्श शर्मा ने, जिन्होंने हर फ्रेम में भावनाओं की गहराई को प्रभावशाली ढंग से उभारा है। विशेष सहयोग रहा संदीप कुमार और विवेक गुप्ता का. HDI Bharat की टीम का कहना है कि यह गीत हर उस इंसान के दिल को छू जाएगा, जिसने अपने माता-पिता के प्रेम को करीब से महसूस किया है या आज उन्हें याद करता है।

टीम ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस इमोशनल गीत को अवश्य देखें, अपने परिवार के साथ साझा करें और अपने माता-पिता के प्रति अपनी भावनाओं को एक बार फिर से महसूस करें। यह सॉन्ग न केवल एक संगीत रचना है, बल्कि एक संवेदनशील संदेश भी

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना