HomeहरदोईHardoi News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टेंपो को मारी टक्कर, एक गंभीर

Hardoi News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टेंपो को मारी टक्कर, एक गंभीर

Hardoi News: जिले के बिलग्राम–कटरा बिल्हौर मार्ग पर बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। रोशनपुर गांव के पास तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने आगे चल रहे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो सड़क पर पलट गया, जबकि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।

हादसे में टेंपो में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टेंपो बिलग्राम की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में हीरापुर निवासी करीब 60 वर्षीय शमसुद्दीन पुत्र लियाकत को गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल वृद्ध को टेंपो से बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

फिलहाल घायल का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना