Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब भैसटा पुल पर सईं नदी के किनारे एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार लखीमपुर के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पिहानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पिहानी भेजा गया। वहां से हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
घायलों की पहचान 28 वर्षीय सिद्धांत अग्रवाल, शुभम सक्सेना और 28 वर्षीय अमन वर्मा के रूप में हुई है। तीनों युवक पिहानी में स्थित बाबा मैरिज हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हो गई।
पिहानी पुलिस निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चलती बस से 8 लाख के जेवरात चोरी, परिचालक
- Hardoi News: प्रेम प्रसंग के चलते हुई किशोरी की हत्या में प्रेमी को उम्रकैद
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास