Hardoi News: शहीद उद्यान स्थित कायाकल्पकेन्द्रम् में रविवार को प्रोफेसर ओ. पी. मिश्र की बहुप्रशंसित काव्य संग्रह ‘दर्द के ग्लेशियर’ के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर साहित्य और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
प्रोफेसर ओ. पी. मिश्र ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस संग्रह में उन्होंने बनारस, मथुरा, मुजफ्फरनगर, हरदोई और गोला गोकरननाथ जैसे शहरों में अपने अध्यापन काल और सामाजिक जीवन के दौरान अनुभव किए गए घटनाक्रमों, परिस्थितियों और व्यक्तित्वों को काव्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, “जिन जीवन प्रसंगों ने मेरे मन-मस्तिष्क को उद्वेलित किया, वे अनायास ही कविताओं के रूप में कागज़ पर उतर आए। ‘दर्द के ग्लेशियर’ में न केवल भावनाओं की सच्चाई है, बल्कि इसमें समाज की ऐतिहासिकता भी प्रतिबिंबित होती है।”
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर अखिलेश वाजपेई ने कहा कि प्रोफेसर मिश्र का यह कार्य न केवल स्तुत्य है, बल्कि यह समाज के लिए एक महत्वपूर्ण साहित्यिक योगदान भी है। उन्होंने कहा, “पुस्तक का शीर्षक ही पाठकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। काव्य अपने आप में दर्द का ही एक स्वरूप है, जिसे समझने के लिए गहराई से भावनाओं में डूबना पड़ता है।”
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ नेचुरोपैथ डॉ. राजेश मिश्र ने पुस्तकों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि “ज्ञान ही सामाजिक जीवन की आधारशिला है, और यह ज्ञान पुस्तकों में समाहित है। हमें विद्वानों के साहित्य को पढ़कर अपने जीवन को समृद्ध बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम की शुरुआत सुशील वर्मा की सरस्वती वंदना से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। अंत में श्रवण कुमार मिश्र ‘राही’ ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. अभिषेक पाण्डेय, डॉ. वीरेश शुक्ल, मनीष कुमार मिश्र, शिवकुमार, गोविन्द गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनोज मिश्र, पुनीत गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, ज्योति गुप्ता, दीपाली, अनामिका सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चलती बस से 8 लाख के जेवरात चोरी, परिचालक
- Hardoi News: प्रेम प्रसंग के चलते हुई किशोरी की हत्या में प्रेमी को उम्रकैद
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास