HomeहरदोईHardoi News: नाबालिग किशोरी लापता, युवक पर अपहरण का केस दर्ज

Hardoi News: नाबालिग किशोरी लापता, युवक पर अपहरण का केस दर्ज

Hardoi News: जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे 13 वर्षीय किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने जब उसे घर में न पाकर आसपास और संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। किशोरी की तलाश में परिवार ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी।

इसके बाद पीड़ित पिता ने बिलग्राम कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) और 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किशोरी को जल्द बरामद किया जाएगा। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना