हरदोई, 24 अक्टूबर 2025।
Hardoi News: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की जब ₹25-25 हजार के इनामी दो वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचे, कारतूस, 14,000 रुपये नकद और एक पिकअप डाला बरामद किया है।
मामला क्या था
18 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम इटोली निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 17 अक्टूबर की रात वह मांगलीपुरवा फाटक के पास शराब के ठेके से बिक्री की रकम लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसका बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और मुकदमा संख्या 559/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। जांच के बाद इसमें संशोधन करते हुए धारा 309(6)/61(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
हरदोई पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के खुलासे के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की थी। अपराधियों की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
मुठभेड़ का विवरण
23 अक्टूबर की रात पुलिस टीम इटोली पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप डाला सीतापुर की ओर से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर रांजीतपुरवा के पास घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश —
मेवाराम पुत्र मठ्ठूलाल निवासी जनकपुर, थाना कोतवाली देहात और अभिषेक पुत्र अशोक निवासी हरिहरपुरग्रांट, थाना कोतवाली देहात के पैर में गोली लग गई और वे मौके पर ही दबोच लिए गए।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
बरामदगी
- एक पिकअप डाला (घटना में प्रयुक्त)
- ₹14,000 नकद
- एक चाबी का गुच्छा
- दो तमंचे .315 बोर,
- दो जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस।
गिरफ्तार अभियुक्त मेवाराम के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें – मुकदमा संख्या 34/18, धारा 376(डी)/506 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट, थाना कोतवाली देहात। मुकदमा संख्या 547/20, धारा 294 आईपीसी, थाना कोतवाली देहात शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, पंकज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, शमीम बाबर, सोनू यादव, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, धीरज यादव, कलीप सिंह, अंकित कुशवाहा, मनोज सिंह, कवनीत सिंह, राजनीश शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एक और गिरफ्तारी
उक्त मुकदमे से संबंधित एक अन्य अभियुक्त लव कुमार पुत्र गजराज निवासी ग्राम कटकरा को 23 अक्टूबर को ₹8,500 नकद सहित गिरफ्तार किया गया है।
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शहीद उद्यान में लगा भव्य यू.पी. ट्रेड शो
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप







