हरदोई। कोहरे व सर्द मौसम के चलते जिले के परिषदीय, राजकीय व निजी सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का समय बदल दिया गया है । अब विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक ही संचालित होंगे।
बताते चलें कि घने कोहरे के कारण मंगलवार को एक निजी स्कूल की वैन जेसीबी से टकरा गई थी। जिससे कई बच्चे घायल हो गए थे इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के समस्त राजकीय ,निजी व परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल लगने का समय 10:00 से 2:00 बजे तक कर दिया है।

पूर्व में परिषदीय विद्यालय 9:00 से 3:00 बजे था
पूर्व में परिषदीय विद्यालय 9:00 से 3:00 बजे तक खुलते थे अब बुधवार से स्कूल नए समय के अनुसार खुलेंगे व बंद होंगे। गौरतलब हो कि जिले में पिछले 2 दिनों से भयंकर कोहरा पड़ रहा है वही लगातार जिले का तापमान भी गिर रहा है मंगलवार को 9.5 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
- यह भी पढ़ें:
- विश्वनाथ पाल बने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी
- Hardoi News: 10-10 हजार के इनामी दो फरार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hardoi News : जेसीबी से टकराई स्कूल वैन, चालक सहित 9 बच्चे घायल
- Hardoi News: 21 शिक्षकों को नोटिस, जाने क्या है मामला?