HomeहरदोईHardoi News: कोहरे के चलते बदला विद्यालयों का समय, अब विद्यालय प्रातः...

Hardoi News: कोहरे के चलते बदला विद्यालयों का समय, अब विद्यालय प्रातः 10:00 बजे खुलेगे


हरदोई। कोहरे व सर्द मौसम के चलते जिले के परिषदीय, राजकीय व निजी सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का समय बदल दिया गया है । अब विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक ही संचालित होंगे।

बताते चलें कि घने कोहरे के कारण मंगलवार को एक निजी स्कूल की वैन जेसीबी से टकरा गई थी। जिससे कई बच्चे घायल हो गए थे इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के समस्त राजकीय ,निजी व परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल लगने का समय 10:00 से 2:00 बजे तक कर दिया है।

Rojgar alert Banner

पूर्व में परिषदीय विद्यालय 9:00 से 3:00 बजे था

पूर्व में परिषदीय विद्यालय 9:00 से 3:00 बजे तक खुलते थे अब बुधवार से स्कूल नए समय के अनुसार खुलेंगे व बंद होंगे। गौरतलब हो कि जिले में पिछले 2 दिनों से भयंकर कोहरा पड़ रहा है वही लगातार जिले का तापमान भी गिर रहा है मंगलवार को 9.5 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना