भीखमपुर/लखीमपुर: मोहम्मदी-लखीमपुर रोड पर आंवला जंगल के पास भूसा ले जा रहे ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई। ट्रॉली से दबकर किसान रामलोटन की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पेट्रोल पंप के पास ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
गांव मढ़िया सड़क निवासी रामलोटन (40) पुत्र हेमराज भार्गव दो बजे अपना गन्ना लेकर कुंभी चीनी मिल जा रहा था। आंवला जंगल के पास आर्या फार्म के पास मोहम्मदी की ओर से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। किसान रामलोटन की गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाईं में जा गिरी।

मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंच पाई। गंभीर रूप से घायल किसान को वन विभाग और ग्रामीणों ने एंबुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किसान रामलोटन के दो पुत्र और दो पुत्रियां है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
टक्कर लगने के समय बाइक से गुजर रहे गोला निवासी वकील अरुण दीक्षित को भी चोटें आईं हैं। भूसी ट्रक चालक आगे पेट्रोल पंप पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: कोहरे के चलते बदला विद्यालयों का समय, अब विद्यालय प्रातः 10:00 बजे खुलेगे
- विश्वनाथ पाल बने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी
- Hardoi News: 10-10 हजार के इनामी दो फरार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार