Hardoi News: हरदोई में बावन चुंगी के पास रहने वाली 35 वर्षीय गौरी शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उनकी हत्या का मामला तब सामने आया जब मकान में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके कमरे का दरवाजा बंद देखा और यूपी 112 पर सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर जाने पर गौरी का शव बिस्तर पर पड़ा पाया, और उनका गला एक स्टॉल से कसकर घोंटा गया था।
किरायेदार की सूचना पर पुलिस हरकत में आई
गौरी शुक्ला, जो अपने माता-पिता और भाई की मौत के बाद अकेली रहती थीं, ने बावन चुंगी स्थित अपने निजी मकान में कुछ किरायेदारों को रखा हुआ था। घटना के वक्त उनके मकान में दो शिक्षक और एक नर्स किराए पर रहते हैं। रात करीब 11:30 बजे किराएदार वीरेंद्र यादव ने गौरी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देखकर पुलिस को सूचित किया।
कमरे में मिले दो चाय के कप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला और कमरे में तलाशी ली। कमरे में चाय के दो खाली कप मिलने से पुलिस को शक है कि हत्यारे का गौरी से करीबी संबंध था और संभवतः वारदात से पहले दोनों के बीच बातचीत हुई होगी। गौरी का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, और अब पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से कॉल डिटेल निकालकर मामले की तहकीकात में जुटी है।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
बहन के बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट
गौरी के परिवार में अब केवल उनकी विवाहित बहन बची हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बहन का बेटा गोपाल शुक्ला मौके पर पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार