Homeहरदोईहरदोई: सड़क हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा,...

हरदोई: सड़क हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत

हरदोई : भीषण सड़क हादसे में डंपर से कुचल कर साले-बहनोई समेत तीन की मौत हो गई। मामला सुरसा थाना क्षेत्र का है, जहां बिलग्राम मार्ग पर मलीहामऊ के पास गुरुवार की देर रात डंपर ने बाइक सवार साले, बहनोई समेत तीन को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, टड़ियावां के ग्राम महोनी निवासी रोहित (22) की ससुराल सुरसा के कमरौली गांव में है। गुरुवार को रोहित के बुआ के लड़के अवधेश की बरात माधौगंज के बरगदिया गांव गई थी। बरात में शामिल होने रोहित अपने साले राहुल, चचेरे भाई अनुराग (20) के साथ एक ही बाइक से जा रहा था।



रास्ते में सुरसा थाना क्षेत्र में बिलग्राम मार्ग पर मलीहामऊ के पास पीछे से आए डंपर ने बाइक में टक्कर मारते हुए तीनों को कुचल दिया। 

इस हादसे में रोहित, अनुराग की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही, डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharatnews.app
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें