हरदोई, 15 अक्टूबर 2025।
जनपद हरदोई के शहीद उद्यान (कंपनी बाग) में 9 अक्टूबर से प्रारंभ हुए “यू.पी. ट्रेड शो – स्वदेशी मेला” में स्वदेशी उत्पादों की झलक देखने को मिल रही है। यह मेला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, उद्योगों और उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है।
इस मेले में नोडल उद्योग विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूआरएम), कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा कुल 50 स्टॉल लगाए गए हैं।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
प्रदर्शनी में जनपद में निर्मित विविध उत्पादों जैसे इत्र, धूपबत्ती, मिट्टी के बर्तन, गोबर से बने गणेश एवं दीये, हैण्डलूम व खादी उत्पाद, और एनआरएलएम समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प वस्तुएं प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के स्टॉल पर चाट-बताशा, पिज़्ज़ा, मोमोज जैसे व्यंजनों का स्वाद लोगों को खूब भा रहा है। वहीं, सीएम युवा के तहत लगाए गए इत्र, फोटो स्टूडियो और रेडीमेड गारमेंट्स के स्टॉल भी युवाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
मेले में हरदोई की जनता द्वारा बेकरी उत्पाद, मोमबत्ती, धूपबत्ती, दियाली आदि की खरीदारी उत्साहपूर्वक की जा रही है।
आज 15 अक्टूबर 2025 की शाम 5 बजे से 8 बजे तक, श्री नरेन्द्र म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोकगीत, नृत्य और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत कर दिया।
इसके अलावा सी.एस.एन. कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक / आईटीआई हरदोई के विद्यार्थियों ने भी मेले का भ्रमण किया और स्थानीय उत्पादों तथा स्टार्टअप्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस मेले का उद्देश्य न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को सशक्त बनाना भी है। हरदोई प्रशासन और संबंधित विभागों की यह पहल जिले के कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक नई दिशा प्रदान कर रही है।
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 7 साल बाद इंस्टाग्राम रील में दिखा गुमशुदा पति
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप