Homeहरदोईस्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शहीद उद्यान में लेजर शो विद रॉक...

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शहीद उद्यान में लेजर शो विद रॉक कन्सर्ट का हुआ आयोजन

हरदोई: विगत दिवस स्वतंत्रता दिवस की संध्या को शहीद उद्यान (कंपनी गार्डन) में लेजर शो विद रॉक कन्सर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर म्युजिकल ग्रुप द्वारा देश भक्ति पूर्ण गानों की प्रस्तुति की गयी।

दिल्ली से आयी लेजर शो टीम द्वारा विभिन्न थीमों के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया गया। लेजर शो की सराहना सभी लोगों ने की। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जनपदवासियों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया है। जनपद के सभी लोगों ने अपने स्तर से स्वतंत्रता दिवस के इस महान पर्व पर अपना योगदान दिया है।



इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्षा श्रीमती प्रेमावती, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुखसागर मिश्र मधुर, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिला अधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें