होमहरदोईचुनाव ड्यूटी में लगे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न

चुनाव ड्यूटी में लगे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न

हरदोई : आज जनपद मुख्यालय स्थित रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव ड्यूटी में लगे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुई जिसमें सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : शहीद स्मारिका स्थापित करने की योजना तैयार कर ली गयी है जिसमे शहीदों की शौर्य गाथा लिखी जाएगीः-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने क्षेत्र को पूरी तरह से समझ ले और 17 दिसम्बर तक हर हाल में सभी बूथों का भ्रमण पूरा कर लिया जाए। क्रिटिकल बूथ पर जाकर लोगों से बात करें। सभी जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट लेकर आरओ को सौपेंगे।

इस अवसर पर सीओ सिटी ने बोलते हुए कहा कि थाना इंचार्ज सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मांगे जाने पर तत्काल फोर्स उपलब्ध कराएंगे। ऐसे बूथों की पहचान कर लें जहाँ मतदान को गलत तरीके से प्रभावित किया जा सकता हो। किसी भी पुलिस सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9454417446 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं हरनाज़ जिन पर भारत को है नाज़ ?

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

15 दिसम्बर  को प्रातः 10.00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैः-मीता गुप्ता

जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई मे 15 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें,  मेक आर्गेनिक इण्डिया, गौरीशंकर सेवा सदन, एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, मेगामाईन्डस सलूशन, शिवशक्ति बायोटेक लि0, ब्लैक होडा सिक्योरिटी सर्वि0प्रा0लि0 इत्यादि कम्पनियॉ सेल्स इक्जक्यूटिव, ब्लाक आफीसर, मैनेजर, चीफ साईनटिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों के लिए 408 रिक्तियों पर भर्ती करेंगी, जिसमें वेतनमान-10,000-20,000 होगा।

उन्होने कहा हाईस्कूल, इण्टर मीडियट, स्नातक, आई0टी0आई0 प्रशिक्षित योग्यता रखने वाले 20 से 50 वर्ष के अभ्यर्थियों की निःशुल्क चयन प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी, इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑन लाइन आवेदन कर, रोजगार के लिए मेले में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें