Homeसीतापुरमतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के संबंध में...

मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

सीतापुर: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों हेतु सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (Assured Minimum Facilities-AMF) जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर के साथ-साथ सभी मतदेय स्थलों पर मतदेय स्थल का नाम, पता, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर, सुपरवाईजर का नाम व मोबाइल नम्बर, बी0एल0ओ0 का नाम व मोबाइल नम्बर आदि लिखाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

यह भी पढ़ें : कौन हैं हरनाज़ जिन पर भारत को है नाज़ ?

अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद में अवस्थित नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सापेक्ष कुल 2403 मतदान केन्द्रों (3870 मतदेय स्थलों) का तत्काल सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर कोई भी टूट फूट है अथवा किसी सुविधा की उपलब्धता/व्यवस्था नही है तो अपने विभाग से संबंधित उपरोक्त सभी न्यूनतम सुविधाओं को तत्काल पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना